इतिहास रचता इंदौर जैन समाज : विश्व में पहली बार काष्ठ पर लिखित मां जिनवाणी की भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव 28 सितंबर 2025 को
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) मां जिनवाणी की भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी रविवार 28 सितम्बर 2025 को अभय खेल प्रशाल, इंदौर के भव्य कॉरिडोर में ऐतिहासिक रूप से आयोजित होगा। यह कार्यक्रम जैन समाज के लिए अद्वितीय उपलब्धि के रूप में विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। इस अवसर को स्वर्ण अक्षरों से रचित नया इतिहास मानते हुए, समाज और संस्थाओं के अध्यक्ष ,पदाधिकारी , एवं समाजबंधुओं ने एकजुट होकर संस्कार व संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया है।
पूज्य अंतर्मुखी मुनिश्री 108 पूज्य सागर जी ने कहा, “मां जिनवाणी केवल ग्रंथ नहीं, आत्मा का पथ-प्रदर्शक है। जब हर घर में मां जिनवाणी प्रतिष्ठित होगी, तब नई पीढ़ी उसमें निहित संस्कार और संस्कृति को आत्मसात करेगी। दीपावली पूजन तभी सार्थक है, जब घर में मां जिनवाणी विराजमान हो।”
ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां
महोत्सव की तैयारियों हेतु हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक मुनिश्री के आशीर्वाद एवं सान्निध्य में आयोजित हुई। (महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष) अमित कासलीवाल, (नवग्रह जिनालय के अध्यक्ष) नरेंद्र वेद परम संरक्षण , मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप जैन (मोरया सरिया), भारत जैन (संयोजक) ने दीप प्रज्वलन कर अपनी बात रखते हुए धर्म सभा का शुभारंभ किया। मंगलाचरण की मधुर प्रस्तुति ध्रुवी जैन और अन्नू जैन द्वारा दी गई।
एकजुटता और भव्य भागीदारी
धर्मसभा में सभी जैन संस्थाओं के पदाधिकारी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मां जिनवाणी को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस समय मुनिश्री के पाद प्रक्षालन व आरती का लाभ प्रतीक जैन (जे.एम.बी. परिवार, इंदौर) ने प्राप्त किया।
समाज के शीर्ष सदस्यों के साथ अनेको संगठन , संघ, मंडल, सोशल ग्रुप, महासमिति, महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ आयोजन सभा में कैलाश वेद, उषा पाटनी, (पार्षद ) राजीव जैन, नकुल पाटोदी, टी. के. वेद, बाहुबली पांड्या, डॉ. धीरेंद्र जैन, राजेश जैन दादू, नकुल पाटोदी, इंदर सेठी बाहुबली पाण्डया, दिनेश झांझरी ,डॉक्टर धीरेंद्र जैन डी.के जैन, निर्मल कासलीवाल, संजय पापड़ीवाल, कमलेश जैन, वीरेंद्र बड़जात्या,आनंद कासलीवाल , राकेश सोनी,
मयंक जैन, पवन पाटौदी , मनीष अजमेर, निमिष जैन, निखिल छाबड़ा, संजय जैन, ऋषभ जैन, राजेश जैन पिंकेश टोंग्या ,देवेंद्र सेठी, हेमंत जैन, कमलेश कासलीवाल ,मुकेश जैन रितेश कासलीवाल, हितेश कासलीवाल, आदित्य जैन सहित शहर के प्रमुख जैन समाजबंधु उपस्थित रहे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, महासमिति, जैन पत्र-पत्रिका के संपादक/पत्रकार, तीर्थक्षेत्र कमेटी, महासभा, महिला महासभा इत्यादि संगठन अपनी सहभागिता के साथ मौजूद रहे। रेखा जैन ने धर्मसभा के संचालन की जिम्मेदारी निभाई, जबकि अध्यक्ष संदीप जैन ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
जैन संस्कृति का गौरवशाली अध्याय
इस अभूतपूर्व मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर इंदौर जैन समाज में गहरी उत्सुकता है। यह आयोजन न केवल इंदौर या मध्य प्रदेश नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए जैन संस्कृति का गौरवशाली अध्याय सिद्ध होगा, जिसमें संस्कार, संस्कृति और अपनी अमूल्य धरोहर का साक्षात्कार संभव है।
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें : – मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति
रेखा संजय जैन
मो. नं. 9571161414
9460155006