राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अखिल जैन बंसल YSS INDIA द्वारा “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025” से सम्मानित

जयपुर ! राजस्थान के प्रख्यात पत्रकार डॉ. अखिल जैन बंसल को हाल ही में YSS India द्वारा
आयोजित “Rashtriya Gaurav Puraskar 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, समाज में जागरूकता फैलाने तथा सूचनाओं के विश्वसनीय प्रसार के लिए प्रदान किया गया। YSS India द्वारा आयोजित इस डिजिटल सम्मान समारोह में उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र, सदस्यता आ.ई. कार्ड, वेबसाइट प्रोफ़ाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य प्रतिष्ठित लाभ भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि यह पुरस्कार स्वातंत्र्य सेनानियों एवं रिटायर्ड आर्मी अफ़सरों की राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा चयनित कर प्रदान किया गया, जिससे इस सम्मान की गरिमा और भी बढ़ गई।


डॉ. अखिल जैन बंसल ने पिछले कई दशकों से पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। उनके प्रयासों के कारण असंख्य लोगों तक सत्य और सटीक जानकारी पहुँची है और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उनके समर्पण ने स्थानीय समुदायों में सूचनाओं की विश्वसनीयता और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्मान समारोह से अभिभूत होकर
डॉ. अखिल जैन बंसल ने कहा,
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि उन सभी साथियों और पत्रकारों का है, जिन्होंने मीडिया और समाज सेवा के क्षेत्र में मेरा साथ दिया। पत्रकारिता मेरे लिए केवल कार्य नहीं, बल्कि समाज को सच के साथ जोड़ने का मार्ग है। मैं YSS India का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी।”
यह पुरस्कार डॉ. अखिल जैन बंसल जैसे प्रेरक पत्रकारों की उपलब्धियों का सम्मान है, जो अपने समर्पण और कर्मठता से समाज और राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
देवपुरी वंदना समाचार परिवार अखिल जी बंसल को सफलता की एक ऊंचाइयो के साथ एक और पायदान आगे आने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है !

You might also like