इंदौर में पहली बार 10 अगस्त को 13 साल के संत विजयचंद्र सागर जी देंगे अलग-अलग पूछे गए सौ सवालों के जवाब एक साथ

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) याद रखने की क्षमता दिखाने शतावधान कार्यक्रम इंदौर में पहली बार हो रहा है। 13 साल के संत बाल मुनि श्री विजयचंद्र सागर एक साथ सो सवालों के लगातार जवाब देंगे। विजयचंद्र सागर महाराज ने शतावधान तपस्या की है। आगामी रविवार 10 अगस्त 2025 अभय प्रशाल स्टेडियम इंदौर में प्रातः 9:00 बजे होने वाले आयोजन में सौ लोग एक-एक कर बालमुनि से सवाल पूछेंगे। बालमुनि इन सभी सवालों का जवाब देंगे।

बालमुनि को नयाचंद्र सागर महाराज ने तपस्या सिद्धी करवाई है। उन्होंने बताया कि कई शिष्य की याददाश्त 100 से 500 सवालों तक की है। करीब 600 साल पहले मालवा में ही शतावधान की उज्जैनी से शुरुआत हुई थी। स्टेडियम में हजारों लोग मौजूद रहेंगे। कोई भी किसी भी तरह का सवाल पूछ सकता है। सभी सवालों को हमारी टीम के लोग लिखेंगे। बाल मुनि बगैर उस कागज को देखे सवालो के जवाब देंगे

 

You might also like