शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी 27 जुलाई को टोंक (राज.) में
टोंक (देवपुरी वंदना) बीसवी सदी के प्रथमाचार्य, चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराजी का आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी महोत्सव उनकी पट्ट परम्परा के पंचम पट्टाचार्य वात्सल्य वरिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में मनाया जा रहा है।
आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी महोत्सव अंतर्गत 2024-2025 में अनेक आयोजन किए जा रहे है। आचार्य श्री 108 वर्धमानसागरजी महाराज का 57वा पावन चातुर्मास राजस्थान के धर्मप्रिय, गुरु भक्त नगर टोंक में संपन्न हो रहा है। विशेष आयोजनों की श्रृखला में शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन रविवार 27 जुलाई 2025 की श्री दिगम्बर जैन नशिया, टोंक (राजस्थान) में किया जा रहा है। आचार्य श्री 108 शांतिसागरजी महाराज के व्यक्तित्व-कृतित्व के साथ सामाजिक संदर्भ में देश के पत्रकारों, संपादकों के लिए आचार्य वर्धमान सागरजी ससंघ व प्रमुख चिंतक-विचारक-संपादक-
पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 27 जुलाई 2025 को प्रातःकाल 7.30 से 8.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन, प्रातः 8 से 10.30 प्रथम उद्घाटन सत्र, उपरांत संघ आहारचर्या, प्रातः 11.30 से 12.00 बजे आचार्य संघ सान्निध्य में परिचय, दोप. 1.00 से 2.00 परस्पर संवाद, 2.00 से 3.30 तक द्वितीय सत्र, 4.00 से 5.30 तक समापन, सम्मान सत्र आयोजित किया गया है। शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी का निर्देशन वरिष्ठ संपादक लेखक डॉ. चीरंजीलाल बगड़ा (कोलकाता) करेंगे ।
प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री 108 शांतिसागरजी महाराज आचार्य पद प्रतिष्ठापना शताब्दी समारोह समिति आचार्य श्री 108 वर्धमानसागरजी महाराज चातुर्मास कमेटी टोंक (राजस्थान) ने समस्त जैन पत्रकार संपादकों से संगोष्ठी में पधारने की अपील की है। समस्त आयोजन दिगम्बर जैन नशिया टोंक में संपन्न होगें । टोंक नगर निवाई रेल्वे स्टेशन से 30 किमी. सवाई माधोपुर से 80 किमी., जयपुर से 100 किमी. दूर स्थित है जो जयपुर कोटा मार्ग के मध्य में है। स्थानीय जानकारी के लिए पवनजी जैन कंटान -9214690779 से संपर्क किया जा सकता है।
राजेन्द्र जैन ‘महावीर” ✍🏻
संयोजक, शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्टी, टोंक राजस्थान।
पूर्णाश्रय 217, सोलंकी कॉलोनी, सनावद
जिला खरगोन (म.प्र.) 9407492577
[email protected]