सलूंबर मे 21 जुलाई को जैन ज्योतिष द्वारा समस्या समाधान का भव्य आयोजन ….

राजस्थान ! (देवपुरी वंदना ) भरत गौरव, राष्ट्र संत, आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महा मुनिराज का इस वर्ष 2025 का चातुर्मास राजस्थान की धर्म नगरी सलूंबर में होने जा रहा है।
जिसके अंतर्गत 20 जुलाई 2025 रविवार को मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया जाएगा।
21 जुलाई को आदिनाथ चैनल फेम, दुबई, अबू धाबी, नेपाल में सम्मानित, विहर्ष ज्योतिष रत्न, प्रख्यात जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद रवि जैन गुरुजी दिल्ली के द्वारा जैन ज्योतिष समस्या समाधान का आयोजन किया जाएगा दोपहर 1:00 बजे से किया जाएगा।

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जैन गुरुजी दिल्ली को भारत गौरव, राष्ट्र संत, आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज के द्वारा 2017 में भव्यती भव्य कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक जनसमूह के बीच “विहर्ष ज्योतिष रत्न” की उपाधि से अलंकृत किया गया था। आयोजन में आप स्वयं जान सकते हैं कि क्या आप मांगलिक है, अपनी कुंडली से जाने कब होगा आपका भाग्य उदय, स्वयं देखें कुंडली में कालसर्प दोष और उसका निवारण, साथ ही अन्य ज्योतिषी जिज्ञासाओं का समाधान भी जैन आगम के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर लकी ड्रा के माध्यम से रवि जैन गुरुजी से निशुल्क कुंडली विश्लेषण का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर श्री सुरेंद्र कुमार जैन ज्योतिषाचार्य सलूंबर, डॉ.सुमेर चन्द जैन प्राकृताचार्य दिल्ली, पं राजेंद्र प्रसाद जैन ज्योतिषाचार्य उदयपुर, श्रीमती मीनाक्षी जैन ज्योतिषाचार्य उदयपुर, श्री सुशील कुमार जैन ज्योतिषी दिल्ली, श्री जगदीश प्रसाद जैन शिक्षाविद दिल्ली, श्रीमती शिवानी जैन शिक्षाविद दिल्ली, श्री गजेंद्र जैन पटवा धरियावद की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन डी. के. जैन दिल्ली करेंगे।
इस कार्यक्रम का निर्देशन बाल ब्रह्मचारी रीना दीदी करेगी।
इस कार्यक्रम के आयोजक मुनि संघ सेवा समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज सलूंबर रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like