कुण्डलपुर महोत्सव – 2025 उद्घाटन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी को दिया आमंत्रण

कुण्डलपुर ( नालन्दा) ! भगवान श्री 1008 महावीर जन्म भूमि कुण्डलपुर दि. जैन समिति नंद्यावर्त महल तीर्थ कुण्डलपुर (नालंदा) बिहार में आयोजित होने वाले कुण्डलपुर महोत्सव-2025 के लिए माननीय श्री नितीश कुमार जी (मुख्यमंत्री-बिहार सरकार) को समिति के प्रमुख व मंत्री श्री विजय कुमार जी ने पटना में मिलकर कुण्डलपुर महोत्सव के उद्घाटन हेतु सादर आमंत्रित किया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी उपस्थित रहे। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी को सर्वप्रथम जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का मंगल आशीर्वाद प्रेषित किया एवं प्रतिवर्ष जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्मकल्याणक चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को सारे देश में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है, उसी श्रृंखला में भगवान महावीर की वास्तविक जन्मभूमि कुण्डलपुर में प्रत्येक वर्ष भगवान की जन्मजयंती कुण्डलपुर समिति एवं जिला प्रशासन नालंदा पर्यटन विभाग-बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही भव्य कार्यक्रम के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा एवं जिला प्रशासन नालंदा की देखरेख में यह कार्यक्रम प्रभावनापूर्वक मनाया जाने वाला कार्यक्रम होता है। भगवान महावीर के अमिट सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने में बिहार सरकार एवं कुण्डलपुर दि. जैन समिति इस कार्यक्रम को सुनिश्चित तरीके से आयोजित करती है।
भगवान श्री 1008‌ महावीर स्वामी जी का जन्म 2623 वर्ष पूर्व कुण्डलपुर बिहार में भगवान का जन्म हुआ था। उसी श्रृंखला में प्रत्येक वर्ष सारे देश में भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया जाता है। जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री 105ज्ञानमती माताजी के आदेशानुसार लगभग 23 वर्षों से प्रत्येक वर्ष कुण्डलपुर महोत्सव यहां पर बहुआयामी कार्यक्रमों के साथ में सम्पन्न किया जाता है, जिसमें प्रातःकाल झण्डारोहण एवं भव्य रथयात्रा एवं पंचामृत अभिषेक जिसमें दूध, दही, घी, जल आदि से भगवान की अवगाहना प्रमाण प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया जाता है एवं सारे देश में अहिंसा की कामना को लेकर भगवान के मस्तक पर शांतिधारा सम्पन्न की जाती है। सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार सरकार जिला प्रशासन नालंदा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहदी, रंगोली, चित्र बनाओ आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें जिले के अधिकांश बच्चे शामिल होकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सम्पन्न करते हैं।
इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन यथावत प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न किया जायेगा।
उदयभान जैन जयपुर✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like