बड़ौत उ.प्र. में 65 फीट ऊंचे लकड़ी से बने मंच के टूटने से 150 से अधिक श्रावक घायल

 

बड़ौत ! उत्तर प्रदेश हमारे आराध्य प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ जी के निर्वाण लड्डू व अभिषेक महोत्सव मनाने के लिए श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के परिसर में 65 फीट ऊंचे बने लकड़ी के मंच की सिढिया अचानक‌ टूट गई उस समय अभिषेक करने वाले श्रावक लकड़ी से बने मंच पर उपस्थित थे !

बड़ौत में बने अस्थाई इस मंच के द्वारा मान स्तंभ में विराजमान श्री जी के अभिषेक करने के लिए लकड़ी के मंच को बनाया था !

विस्तृत जानकारी प्राप्त और की जा रही है !

You might also like