कोठारी कॉलेज इंदौर में ‘मिशन स्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ की शुरुआत
इंदौर ! (पिपलियाना) इंदौर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान कोठारी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 5 वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट “स्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण” का शुभारंभ किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा व आस्था पैदा करना है।
कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती साधना कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय संविधान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ संविधान जागरूकता रैली से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर कनिष्क सूर्यवंशी और नीतेश पटेल ने विद्यार्थियों को संविधान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। डॉ अल्पा मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर संविधान विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया।
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. गौतम कोठारी ने राष्ट्रीय ध्वजा फहराई और विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई। कोठरी ग्रुप के सीएमडी सुरेश कोठारी ने नैतिकता की शपथ दिलाई एवम प्रेक्षा ध्यान का प्रशिक्षण दिया ।
कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शनी अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह को और भी जीवंत बनाया। जयश्री ने “संदेशे आते हैं” गीत पर नृत्य किया, जबकि अरुण भूसरिया और कृष्णा कपूर ने “यह जलवा गीत” पर नृत्य किया। सिमरन सूर्यवंशी और बुलबुल ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे। इस आयोजन में कॉलेज के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विवेक कुवाल, नीरज सांवले, राधिका खंडेलवाल, मधुर भट्ट, कनिष्क सूर्यवंशी, चेतना, डॉ. अल्पा मिश्रा, नम्रता सिंह, माधुरी, सोनिया श्रीवास्तव, नीतू चौहान, नितेश पटेल, भावना तिवारी,सोनिया, अपर्णा, वंदना थर्ड, ऋतुराज चौहान, कृष्णा,वीरेंद्र शर्मा और रोहित चतुर्वेदी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।