मुरैना में 26 जनवरी से सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ और 1 फरवरी को भव्य रथयात्रा

 

मुरैना! देवपुरी वंदना (मनोज जैन ‘नायक’✍🏻) सात दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति की कामना हेतु यज्ञ का आयोजन बड़े जैन मंदिर मुरैना में 26 जनवरी से होने जा रहा है ।
प्रतिष्ठाचार्य राजेंद्र जैन शास्त्री मंगरोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन सिद्धांतों के अनुसार जैन कुल में जन्म लेने अथवा जैन धर्म के सिद्धांतों का पालन करने वाले प्रत्येक श्रावक को अपने जीवन काल में एक बार श्री सिद्धचक्र का पाठ अवश्य करना चाहिए । सिद्धचक्र विधान को सर्वश्रेष्ठ विधान कहा गया है, इसीलिए इसे विधानों का राजा कहते हैंइस विधान को श्रद्धा पूर्वक करने से सभी प्रकार के पापों का क्षय होता है और आधि व्याधि दूर हो जाती हैं । व्यक्ति का जीवन सुखमय हो जाता है ! आयोजन समिति के मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक एवं आशीष जैन के अनुसार पुण्यार्जक परिवार लोहिया बाजार मुरैना निवासी नेमीचंद विमलचंद जैन वर्तन वाले परिवार की ओर से ज्ञानसागर सेवा सदन में 26 जनवरी 2025 से 01 फरवरी तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान कराया जा रहा है। विधान की सभी क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य राजेंद्र जैन शास्त्री मंगरोनी संपन्न कराएंगे। भजन गायक एवं संगीतकार सौरभ जैन एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आयकोजन  शुभारंभ 26 जनवरी 2025 को घटयात्रा, ध्वजारोहण एवं चित्र अनावरण के साथ होगा, साथ ही अन्य क्रियाएं भी होगी । 27 से 31 जनवरी तक सिद्धचक्र विधान के तहत निरंतर सिद्धों की आराधना करते हुए अर्घ समर्पित किए जायेगें । प्रतिदिन शाम को महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें । अंतिम दिन 1 फरवरी 2025 को विश्व शांति की कामना हेतु यज्ञ होगा एवं श्री जिनेंद्र प्रभु की भव्य एवं विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी । महायज्ञ एवं रथयात्रा के समापन पर श्री जी के कलषाभिषेक किए जायेगे । तत्पश्चात पुण्यार्जक परिवार नेमीचंद विमलचंद जैन कुम्हेरी बालों की ओर से सकल जैन समाज के वात्सल्य भोज का आयोजन रखा गया है।

कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने बाबत समाज की आम पंचायत में विनोद जैन लोहे वालों को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया । विगत दिवस पुण्यार्जक परिवार की ओर से नगर के सभी जैन मंदिरों में विधान के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना के साथ श्रीफल समर्पित किए गए एवं मांगलिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like