विभिन्न कार्य योजनाओं के संकल्प के साथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी “मध्यांचल” के अध्यक्ष पद हेतु डी.के. जैन ने अपना नामांकन पत्र भरा

इंदौर! (देवपुरी वंदना) हमारे संस्कार संस्कृति के परिचायक हमारी आस्था, भक्ति, श्रद्धा को मानवीय जीवन में एकत्रित कर सिद्ध,अतिशय पुरातात्विक पौराणिक प्राचीन तीर्थ क्षेत्रों के संवर्धन, विकास के लिए पहचाने जाने वाली श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल”2024 – 28″ के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन के लिए डी. के.जैन ने विभिन्न कार्य योजनाओं के संकल्प व अपने साथियों के साथ चुनाव अधिकारी महावीर बैनाड़ा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया । इस अवसर पर सर्व श्री अनिल जेनको , सुदीप जैन , कैलाश सेठी, प्रमोद पापड़ीवाल, अशोक जैन, विजय जैन, अजय अज्जु, दिनेश सिंघई, हनी जैन एवं डॉ. संजय जैन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर डी. के.जैन ने सभी को विश्वास दिलाया कि में आप सभी की भावना के अनुरूप सभी के समन्वय से कार्य कर इस कार्यकाल को स्वर्णिम अक्षरों से अंकित कर आप सभी को गौरव प्रदान करूँगा।
अंत में उन्होंने नारा दिया :
“सभी का साथ तीर्थो का विकास”
मध्यांचल के सभी सम्मानीय सदस्यों से हम अपील करते है ,आप सभी आगामी रविवार 18 अगस्त 2024‌ को अपना अमूल्य मत डी.के.जैन को प्रदान कर “मध्यांचल” को योग्य – अनुभवी – श्रेष्ठ नेतृत्व प्रदान करे यही निवेदन हैं।

~ डॉ. संजय जैन ✍🏻 इंदौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like