इंदौर में 18 अगस्त 2024 को भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी “मध्यांचल” के चुनाव होगे

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) दिगंबर जैन समाज के पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर के अनुरूप आज से लगभग 121 वर्ष पूर्व 22 अक्टूबर 1902 को भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का गठन हुआ था । जिसमें हमारे संस्कार, संस्कृति, परंपरा की पहचान तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन, एवं विकास के लिए भारत देश के विभिन्न प्रांतो मे फैले दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्य योजना की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए अलग-अलग प्रांतों में मुख्य कमेटी के कार्य विभाजन का विस्तार किया मध्य- प्रदेश में भी “मध्यांचल” कमेटी का गठन हुआ। जिसमें हर 5 सालों में कार्य पद्धति अनुरूप नए अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का गठन होता है! उसी क्रिया पद्धति से आगामी 18 अगस्त 2024 को 2024-2028 के लिऐ इंदौर स्थित गोमटगिरी तीर्थ क्षेत्र पर मध्य- प्रदेश के अतिशय, सिद्ध, पुरातत्व तीर्थ क्षेत्र आहूजी, गोला कोटा, खजुराहो, अमरकंटक आहारजी, कुंडलपुर ,बावनगजा, बजरंगगढ़ नैनागिरी , पपौरा जी, सोनागिरी जी, ऊन ,मक्सी , सिरोंज, जैसे इत्यादि तीर्थ ‌क्षेत्रों के लगभग 1474 प्रतिनिधि “मध्यांचल” के अध्यक्ष को चुनेगे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भोपाल, ग्वालियर, इंदौर ,सागर, विदिशा के प्रतिनिधियों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे! भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी “मध्यांचल” के चुनाव के लिए महावीर कुमार बेनाडा (9826477087) को चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी (पूर्व डी.एस.पी.) डी.के. जैन व चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश जैन आई.ए.एस. भोपाल, नीलम अजमेरा उस्मानाबाद बनाए गए हैं !
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
शनिवार, 10 अगस्त 2024
नामांकन वापस लेने की तिथि एवं समय
सोमवार, 12 अगस्त 2024 सायं 04:00 बजे तक
अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन (चुनाव अधिकारी द्वारा)
सोमवार, 12 अगस्त 2024 सायं 05:00 बजे तक
निर्वाचन यदि आवश्यक हुआ तो मतदान श्री गोम्मटगिरी तीर्थ क्षेत्र (इंदौर) पर संपन्न होगा
रविवार, 18 अगस्त 2024 प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 तक
मतगणना एवं परिणाम की घोषणा (चुनाव अधिकारी द्वारा साधारण सभा में)
रविवार, 18 अगस्त 2024 शाम 06:00 बजे तक होगी ।

You might also like