इंदौर दिगंबर जैन बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में आर्यिका रत्न श्री 105 सुनयमति माताजी की चातुर्मास मंगल कलश स्थापना हुई …

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना) आचार्य श्री108 सुंदर सागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका रत्न श्री 105 सुनयमति माताजी क्षुल्लिका श्री 105 सुधन्यमति माताजी, क्षुल्लक श्री 105 सुपर्व सागर ससंघ की तप, त्याग,साधना, आराधना,का महापर्व चातुर्मास (वर्षा योग ) श्री1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज इंदौर पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आर्यिका संघ ने विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ चातुर्मास कलश स्थापना करते हुए चतुर्विध दिशा का बंधन किया !
माताजी का जीवन परिचय
पूर्व नाम : कु. सुस्मिता जैन
जन्म तिथि :23 फरवरी 1975
जन्म स्थान :भोपाल (म.प्र.)
माता:श्रीमती सुशीला जैन
पिता :श्री ऋषभदेव शरण जैन
लौकिक शिक्षा : एम.कॉम, पी.जी.डी.सी.ए., एम.ए. (जैनोलॉजी एवं प्राकृत)
अभिरुचि – हिन्दी साहित्य की कविता, कहानी, लेख, नाटक आदि विविध विधाओं में लेखन कार्य प्रकाशन- कविता, कहानी और लेखों का समाचार पत्रों में प्रकाशन प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से रचनाओं का सीधा प्रसारण
संस्था हिन्दी लेखिका संघ मध्यप्रदेश की शाखा भोपाल में सचिव के पद पर कार्य संचालन
ब्रह्मचर्य व्रत : आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत- तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज से सन् 2002 में नरवाली (राज.) में लिया
प्रतिमा- दो प्रतिमा-नरवाली (राज.) 2002
शूद्र जलत्याग :नरवाली (राज.) 2002
(तपस्वी सम्राट के आशीर्वाद से)
सात प्रतिमा : बोरीवली (मुम्बई) सन् 2005
गृह त्याग : सन् 2007 लासूर स्टेशन (महा.)
प्रतिमा प्रदाता :तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108सन्मति सागर महाराज
दीक्षा तिथि :09 नवम्बर, 2008
दीक्षा स्थान : बोलठाण (महाराष्ट्र)
आर्यिका दीक्षा प्रदाता –
अध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 सुंदरसागर महाराज
दीक्षा तिथी : कार्तिक शुक्ला ग्यारस को
मनमोहन झांझरी ने बताया प्रथम कलश का सौभाग्य मनोरमा देवी बसंत कुमार पांड्या , सुशील सुषमा पांड्या , राजेश अर्चना पांड्या परिवार को , द्वितीय कलश मैना अशोक पहाड़िया परिवार एवं विजय संगीता दोषी परिवार को प्राप्त हुआ नौ मंगल कलश विभिन्न पुण्यार्जक परिवार ने प्राप्त किए ।

पाद प्रक्षालन धर्मेंद्र पाटनी परिवार को व शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य भरत -संगीता काला को प्राप्त हुआ ।
प्रारम्भ में सांस्कृतिक प्रस्तुति सोनाली जैन द्वारा की गई । दीप प्रज्वलन अध्यक्ष श्री नरेश सेठी , श्री कैलाश वेद व श्री निर्मल कासलीवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन अर्पित जैन वाणी ने किया , अतिथि स्वागत अजय रावका , श्री अजयपाल टोंग्या ने किया , चित्र अनावरण जयदीप जैन , प्रिंसपाल टोंग्या व संदीप पहाड़िया ने किया
अंत में आभार कीर्ति वाणी बहु मंडल व स्वाध्याय मंडल ने माना
इस मंगल अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी , महामंत्री श्री सुशील पांड्या , एम के जैन , इंदर सेठी , पुलक मंच के प्रदीप बड़जात्या ,कमल रावका , श्री विमल झांझरी , श्री पदमचंद मोदी , योगेंद्र काला , श्री राजेश काला , रत्नेश टोंग्या , दिलीप गोधा,श्री संदीप गंगवाल , विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन देवेंद्र सोगानी , ऋषभ पाटनी , मांगीलाल मंडल के प्रमुख विजय सेठी , महेंद्र सोनी , अशोक बड़जात्या , महावीर पाटोदी , रमेश बड़जात्या और हेमू बा सहित समाज के अनेक गणमान्य श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे!
आस्था जैन ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like