श्रीमती सरिता जैन चेन्नई को अरिहंतगिरी में तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा ”जिनसमय दीपिका”की उपाधि से सम्मानित किया गया
अरिहंतगिरी ! (देवपुरी वंदन) विश्व के पटल पर जैन समाज में सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक स्वास्थ्यवर्धक व मानव सेवा के लिए नतमस्तक होकर देश के किसी भी प्रांत में उनकी आवश्यकता होने पर सदैव तत्पर सेवा- भावी चेन्नई दिगम्बर जैन समाज के भामाशाह श्री एम.के. जैन एवं श्रीमती सरिता जी जैन ने अरिहंतगिरी जैन मठ में आयोजित 10 दिवसीय प्राकृत एवं संस्कृत शिविर में भाग लिया इस शिविर में देश-विदेश से 30 लोग पधारे। समापन समारोह में 232 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई, और कुल मिलाकर 500 से अधिक बच्चों को अरिहंतगिरी बुलाकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर तमिलनाडु के माननीय राजपाल श्री आर एन रवि जी के कर कमलों से श्री एमके जैन एवं श्रीमती सरिता जैन को “जिनसमय दीपिका” की विशेष उपाधि से सम्मानित कर समस्त चेन्नई जैन समाज का गौरव बढ़ाया गया।
श्रीमति सरिता जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जो में कर रही हूँ उस में मेरे बच्चपन के गुरु श्री क्षुल्लक सहजानन्द वर्णी का आशीर्वाद तथा आचार्य श्री विद्यान्द जी महाराज व कर्मयोगी स्वस्ति श्री चारुकीर्ति स्वामी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से ही कर रही हूँ । आज जो कुछ मैं हूँ सब इन्हीं के आशीर्वाद से हूँ । इनका मार्गदर्शन नही मिलता तो कुछ भी नही कर पाती मैं निमित्त मात्र हुँ,उर्जा व सोच तो इन ही गुरुओं की ही है । जैसा स्वामी जी का आदेश होता है वही मैं कर देती हूँ आज जो कुछ कर रही हूँ उन सब मैं स्वामी जी का मार्गदर्शन है। यही भावना करती हूँ आगे भी इसी प्रकार का मार्गदर्शन मिलता रहे महिलाओ को भी आगे आना होगा श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन समाज, चेन्नई” इस नई उपलब्धि पर दीदी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है! राजु भाई