इंदौर की श्रीमती उषा – प्रकाश पाटनी गुल्लक योजना की प्रदेश संयोजक मनोनीत

इन्दौर ! (देवपुरी वंदना) श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षैत्र संरक्षिणी महासभा दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता जो लगभग 130 वर्ष प्राचीन समाज की सर्वाधिक गतिशील व सक्रिय संस्था है जिस ने इन्दौर की श्रीमती उषा प्रकाश पाटनी दिगम्बर जैन महिला संगठन इन्दौर की अध्यक्ष, तीर्थंकर ऋषभदेव विद्वत महासंघ की मंत्री, दिगम्बर जैन महा समिति की परामर्शदात्री और अनेकों जैन पत्र – पत्रिकाओं से संबद्ध रखने के साथ नियमित लेखन कार्य से समाज नकारात्मक भावो को लेकर श्रावक – श्राविकाओं को सदेव ऊर्जावान कारी से निपुण कराने वाली व्यक्तित्व को तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पित श्रीमती पाटनी को गुल्लक योजना का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है
इस मनोनयन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष टी.के. मंजु वेद, देवेंद्र अंजु सेठी, इन्दर – वीणा सेठी, राजकुमार पाटोदी, नरेंद्र वेद, अमित क़ासलीवाल, कैलाश वेद, डा. जैनेन्द्र जैन, डा. अनुपम जैन ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है

~ टी.के. वेद✍🏻 वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासभा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like