इंदौर दिगंबर जैन सामाजिक संसद ने मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज ससंघ को चातुर्मास के लिए श्रीफल समर्पित किये
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर के पदाधिकारी इंदौर में चातुर्मास हो, इस निमित्त भोपाल पहुंचे।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि समाज के पदाधिकारीयों ने 1100 क्वार्टर जिनालय में पहुंचकर पहले मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज को इंदौर में चातुर्मास हो इस हेतु श्रीफल समर्पित किये। मुनि श्री प्रणाम सागर जी महाराज ने कहा कि आप प्रयास करते रहिए सही समय आने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
इसके पश्चात सभी पदाधिकारी अशोका गार्डन स्थित जिनालय पहुंचे वहां मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ को इंदौर में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किया। प्रति उत्तर में मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने कहा कि मुझे अब गुरु आज्ञा प्राप्त हो चुकी है और हम संघ सहित 6 दिन पश्चात इंदौर हेतु विहार करेंगे, आप सभी समाज जनों का सहयोग अपेक्षित है। मैं इंदौर शहर के अधिकांश मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचूंगा, तब चातुर्मास कलश स्थापना हेतु जगह तय होगी। यह सुनकर सभी पदाधिकारी बहुत खुश हुए। सन 2019 में रेवती रेंज पर आचार्य श्री के साथ इंदौर में था, तब केवल सारथी था, अब पूरी जवाबदारी के साथ इंदौर पहुंचूंगा।
सामाजिक संसद के पदाधिकारी पूर्व में भी 1 जून को विदिशा व भोपाल चातुर्मास का निवेदन करने हेतु पहुंचे थे। प्रयास सफल हुआ इसकी सबको खुशी है।
दोनों मुनिराजों के ससंघ इंदौर में चातुर्मास हो इस हेतु पूरा इंदौर जैन समाज प्रयासरत है।
~ सतीश जैन ✍🏻 दि. जैन समाज सामाजिक संसद , इंदौर