इंदौर परवार जैन समाज के दो दुर्घटनाग्रस्त परिवार को सहायता राशि प्रदान की गंई

इन्दौर ! विगत 10 अप्रैल को लातुर महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना मे हुवे दर्दनाक हादसे मे हमारे इंदौर जैन परवार समाज के चार सदस्यों का निधन हो गया था जिसमे सकल जैन समाज द्बारा दो परिवार के लिए सहयोग राशि 11,90,300/-₹ एकत्रित की गई थी समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि राशि को परवार समाज के अध्यक्ष राजेश जैन लॉरेल, महामंत्री राजू अलबेला, उपाध्यक्ष नवनीत जैन मातुश्री, कोषाध्यक्ष विशाल जैन ca , कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप जैन मंत्री अखलेश सोंधिया, प्रवीण जैन, (कल्लू),मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष शरद रावत, राजीव जैन बंटी डॉ जैनेन्द्र जैन परामर्शदाता विपुल बांझल, अनिल जैनको, राकेश चेतक,अनिल ईटको ,प्रदीप मामा आदि की उपस्तिथि में संतोष जैन,परिवार को 5,28,150 ₹ एंव सचीन जैन स्मृति नगर परिवार को 5,28,150 ,की राशि प्रदान की एंव पूर्व मे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय व पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय द्बारा दोनो परिवार को इक्यावन, इक्यावन हजार के चेक प्रदान किये जा चूके है। और 1,34,000/-₹ की राशि दो सदस्य की घटनास्थल से लेकर उठावने तक खर्चा की गई।

सकल जैन समाज इन्दौर के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई उन सभी के सहयोग के लिए दिल से आभार प्रकट करते है इंदौर जैन परवार समाज कार्यकारिणी समाज के उन सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार एवं साधुवाद देती है जिन्होंने हमें सहयोग प्रदान किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like