आगरा छीपीटोला दिगंबर जैन मंदिर में मनोज बल्लो अध्यक्ष और मुरारीलाल मंत्री निर्वाचित
आगरा ! छीपीटोला पंचायती जैन मंदिर की प्रबंधकारिणी का निर्वाचन विगत दिवस मतदान द्वारा शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री जिनेंद्रकुमार जैन (झांसी वाले) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जैन (मनियां वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन (उप.) पंचायती मंदिर छीपीटोला आगरा की प्रवंधकारिणी का निर्वाचन नियमानुसार सोमवार 27 मई को मतदान द्वारा कराया गया। छीपीटोला जैन समाज के कुल 1940 मतदाताओं में से 1213 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सुबह से शाम तक भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हुआ और तुरंतवाद मतगणना की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर मनोज जैन “बल्लोजी” ने 800 एवं प्रवीण जैन “नेताजी” ने 391 मत प्राप्त किए। महामंत्री पद पर मुरारीलाल जैन “रेलवे” ने 690 एवं सीए प्रदीप जैन ने 496 मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर अक्षय जैन “बंटी” ने 613, रोहित जैन “एकाउंटेंट” ने 543 मत प्राप्त किए। लेखा निरीक्षक के दो पद हेतु दीपक जैन बोतल वाले ने 690, हेमंत जैन खेरिया वाले ने 491, अशोक जैन लोकश वाले 399, रोहित जैन सिमको ने 363, सुनील जैन त्रिपाल वाले ने 205 मत प्राप्त किए।
मतगणना पूर्ण होने पर निर्वाचन अधिकारी जिनेंद्र कुमार जैन ने अध्यक्ष पद पर मनोज जैन बल्लौ जी, महामंत्री पद पर मुरारीलाल जैन “रेल्वे”, कोषाध्यक्ष पद पर अक्षय जैन “बंटी”, लेखा निरीक्षक पद पर दीपक जैन “बोतल वाले” एवम हेमंत जैन “खेरिया वाले” को निर्वाचित घोषित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए साफा पगड़ी बांध सभी का अभिनंदन किया।
~ मनोज जैन ✍🏻