इंदौर पुलक मंच द्वारा गुरुदेव के 54 वे अवतरण दिवस के अवसर पर त्रि-दिवसीय भव्य आयोजन का समापन हुआ

इंदौर ! राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज के 54वे अवतरण दिवस पर पुलक मंच परिवार इंदौर द्वारा आचार्य पुलक सिंधु विधान बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। गुरुदेव आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महाराज के 54वे अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर मंच परिवार ने मोदीजी की नसिया मंदिरजी बड़ा गणपति पर भव्यता के साथ आचार्य पुलक सिंधु विधान का आयोजन कर सम्पूर्ण देश में मिसाल कायम की। 30 शाखाओ से लगभग 400 सदस्य मंच ड्रेस में उपस्थित रहे, जो की अद्भुत नजारा था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना झंझरी ने बताया कि त्रि-दिवसीय पुलक पर्व के अंतर्गत अंतिम दिवस पर अपने आराध्य आचार्य पुलक सागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर भव्यता के साथ आचार्य विधान कराया गया। राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बड़जात्या ने बताया की प्रातः श्रीजी के अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मोदीजी की नसिया में विराजित पूज्य मुनि श्री 108 सुवंध सागरजी महाराज के मंगल प्रवचन हुए। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनामिका बाकलीवाल ने विधान की प्रारम्भिक क्रियाये, व पात्र चयन कराये ततपश्चात धूमधाम से विधान हुआ सम्पूर्ण विधान रॉक स्टार चिंतन बाकलीवाल एवं अनामिका बाकलीवाल ने कराया व मंत्रोच्चार में सुभाष जी सेठिया ने साथ दिया। आयोजन में जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर अध्यक्ष सुनील जी राखेचा विशेष उपस्थित रहे। इस अवसर पर जैन समाज और भाजपा के वरिष्ठ जयदीप जी जैन, मोदी जी नसिया के ट्रस्टी योगेंद्र काला, नीरज मोदी, कमल जी काला, हेमंत जैन महावीर टाइम्स, सुनील गोधा मल्हारगंज, एवं अनेको समाज श्रेष्ठि जन उपस्थित थे। समस्त मांगलिक क्रिया कैलाश लुहाड़िया ने करवाई।

सम्पूर्ण आयोजन में कमल किरण रावका का विशेष सहयोग एवं सुनील सपना गोधा का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर मंच परिवार के होलास सोनी, इंद्रकुमार सेठी, महेंद्र मीना निगोत्या, मीना कैलाश पाटनी, दिलीप निर्मला रत्नावत, सुरेश मंजु सेठी, जितेंद्र सेठी, नरेश सेठिया, संजय ठाकुर, वैभव परिधी कासलीवाल, आशीष जैन, प्रवीण भैया, लता सोगानी, नेंसी झाँझरी, प्रीती गाँधी, सुनीता अजमेरा, नीलू गोधा, संगीता बड़जात्या, संगीता पाटोदी, अंशु पाटनी, अंजलि जैन, पुष्पा काला, रमा जैसवाल, वर्षा जेन, योगेश जैन, संजय जैन आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार डायमंड मंच अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल ने माना।

 

~ पुलक मंच परिवार, इंदौर ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like