मध्यप्रदेश के पहलवान ने स्वर्ण जीता
Wrestler from Madhya Pradesh won gold

इंदौर। मध्यप्रदेश के विक्रम अवॉर्डी ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि नागालैंड के कोहिमा में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अंतिम दिन मध्यप्रदेश के गोवर्धन जाट ने 74 किलो वर्ग में हरियाणा के अंकित को 12-2 से हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
चित्र में गोवर्धन जाट व अंतराष्ट्रीय कोच विनय कुमार इस उपलब्धि पर ओलंपियन पप्पू यादव, विक्रम अवॉर्डी ओमप्रकाश खत्री, सचिव सुरेश यादव, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, आयोजन के चीफ कोच सत्यदेव मालिक (रेलवे रतलाम), अंतरराष्ट्रीय कोच विनय कुमार ने बधाई दी। ये स्वर्ण जीतने पर ओलंपियन पप्पू यादव ने इसे मध्यप्रदेश के पहलवानों में नई ऊर्जा का संचार बताया। विशेषकर फाइनल में हरियाणा को हराने पर, ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती में गोवर्धन जाट को मध्यप्रदेश टीम का कप्तान भी बनाया गया था। यह स्वर्ण पदक प्रदेश के पहलवानों को प्रेरणा देगा।