जैन राजनैतिक चेतना मंच म.प्र. प्रांतीय अधिवेशन 6अगस्त को इंदौर में
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) सन् 2007 मे जैन राजनैतिक चेतना मंच का गठन हुआ था तब से ही यह मंच भारत के सभी प्रांतों में अपनी पैठ जमाए हुए हैं आज भी देश के सभी स्थानों पर स्थानीय क्षैत्रीय से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है। जैन राजनैतिक चेतना मंच सरपंच – पंच,महापौर – पार्षद से लेकर विधायक -सांसद तक अपने जैन समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दिलाने से लेकर जिताने तक का सफर बखूबी ढंग से निष्पक्ष निभाता आ रहा है जिसमें जैन समाज के हुनर बाज अपनी वाकपटुता में चंचल, दृढ़ संकल्पित, सबको साथ लेकर चलने वाले, वह अपने धर्म के प्रति जागृत, युवाओं में राजनैतिक चेतना उत्पन्न करना और राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना जैन समाज व विभिन्न राजनैतिक दलों के बीच एक सामंजस्य बनाना जिससे हमारे जैन साधर्मी बंधु अधिक से अधिक विधानसभा लोकसभा स्थानीय निकायों के साथ पंचायत क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें जैन राजनैतिक चेतना मंच में राष्ट्रीय , प्रादेशिक और आवश्यकतानुसार जिला स्तरीय पदाधिकारी अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं! और इसे बखूबी से निभाते आ रहे हैं! इसी को ध्यान में रखते हुए जैन बाहुल्य मध्य प्रदेश प्रांत का अधिवेशन होने जा रहा है।
जैन राजनैतिक चेतना मंच म.प्र. के सुभाष जैन काला (भोपाल ) अध्यक्ष, हसमुख जैन गांधी (इंदौर) कार्याध्यक्ष,अमिताभ जैन मान्या (भोपाल ) कोषाध्यक्ष टी. के. जैन वैद (इंदौर) महामंत्री, प्रदीप जैन गंगवाल (इंदौर ) अतिरिक्त महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक , प्रचार प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी उत्साह व उमंग के साथ जैन राजनैतिक चेतना मंच मध्य-प्रदेश का अधिवेशन बड़ी जोर – शोर व उमंगता के साथ समाज में एकता व संगठनात्मक ,सकारात्मक नई- सोच ,नई -दिशा व नई- राह लिए
जैन समाज के ह्रदय स्थल मे आगामी रविवार, 6 अगस्त 2023 रवीन्द्र नाट्यगृह आर. एन. टी. मार्ग, इन्दौर में प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें आवश्यकता अनुरूप विभिन्न समितियों का भी गठन किया
गया है जिसमें सभी साथी गण अपनी भूमिका निभाने के लिए अपनी कार्यक्षमता के साथ आतुर है । अधिवेशन में
मुख्य अतिथि घेवरचंद बोहरा, मुम्बई अध्यक्ष जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (JIO)
अध्यक्ष गजराज गंगवाल, दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच विशिष्ठ अतिथिगण प्रदीप जैन ‘आदित्य’, झांसी पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं परम संरक्षक जैन राजनैतिक चेतना मंच
प्रकाशचंद्र बड़जात्या, चेन्नई राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच अशोक जैव बड़जात्या, इंदौर राष्ट्रीय संरक्षक जैन चेतना मंच चंद्रराज सिंघवी, जयपुर प्रभारी शिवसेना राजस्थान एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच,हुकमचंद जैन काका, कोटा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच ,ललित जैन, झांसी राष्ट्रीय महामंत्री जैन राजनैतिक चेतना मंच उदय जैन, सागर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच अशोक मेहता, इंदौर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जैन फोरम सुरेन्द्र पटवा, भोपाल विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेशअनिल जैन, निवाड़ी विधायक श्री मती लीना जैन, गंजबासौदा विधायक
प्रकाश चौपड़ा, मुंबई
ग्लोबल डायरेक्टर एवं जनरल सेक्रेटरी जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (JIO)
सुकीर्ति जैन, कटनी श्री विनोद जैन, खरगोन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के साथ – साथ आमंत्रित अतिथिगण डी. सुधाकर, कर्नाटक केबिनेट मंत्री शैलेन्द्र जैन, सागर
अभय पाटिल, बेलगाम विधायक, कर्नाटक,मेघराज जैन, इन्दौर पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष गोसेवा आयोग म.प्र.राजेन्द्र जैन, गोंदिया विधायक, श्रीमती कविता- राजीव जैव पूर्व मंत्री हरियाणा विलय डागा, बैतूल विधायक पारस जैन, उज्जैन विधायक राहुल कोठारी, भोपाल
प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा चेतन जैन कश्यप, रतलाम विधायक
सुमत लल्ला जैन, नागपुर अध्यक्ष जैन रा.चे. मंच, महाराष्ट्र
श्री मुकेश जैन चेलावत, झालावाड़ अध्यक्ष- राजस्थान मंच
श्री प्रदीप पाटवा लखनऊ
प्रदीप जैन, रायपुर सदस्य- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया
प्रकाश मोदी, भाटापारा डायरेक्टर- पारस टी.वी. चैनल
पवन जैव गोधा, दिल्ली आदिनाथ टी.वी. चैनल ,निर्मत जैन कासलीवाल को-ऑर्डिनेटर व मध्य प्रदेश के जैन रजनैतिक चेतना मंच के सभी साथी गण उपस्थित रहेंगे आगामी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जैन समाज किस प्रकार अपनी सहभागिता निभाते हुए देश की राजनीति में अपना वर्चस्व स्थापित करता है इस विषय पर मूल रूप से निर्णय लिया जाएगा अधिवेशन में बाहर से आने वाले साथीगण अपने पधारने की विस्तृत जानकारी आवास व्यवस्थापक :-
देवेन्द्र छाबड़ा -9827248611, दिनेश जैन-9111998788,
विजय बज- 9302125219, सचिन सेठी- 8989733625, इंदरमल सेठी- 9827557766 को अवश्य रूप से दें ।
जो साधर्मी बंधु अभी तक जैन राजनैतिक चेतना मंच की सदस्य नहीं बने हैं वह सदस्य बन कर मंच का लाभ उठाएं और समाज का देश की राजनीति में पुनः वर्चस्व स्थापित कर ते हुए स्वयं राजनीति के शीर्ष शिखर पर अपनी पैठ जमाए ।
अधिवेशन की विस्तृत जानकारी और अपनी सहभागिता के लिए संपर्क करें :-
होलासराय सोनी , 9425062002
प्रदीप गंगवाल ,
9826030053
राजकुमार काला , 8889660259
राजेन्द्र सोगानी ,
9669857049