स्वच्छता सर्वेक्षण: आमजन से भी निगम लेगा फीडबैक

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम एक बार फिर नंबर वन की दौड़ में शामिल होने तेजी से जुट गया है। निगमायुक्त भी सफाई को लेकर जीरो टालरेंस की तर्ज पर काम कर रही है। सर्वेक्षण के पहले कुछ आमजनों से भी सफाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इस दौरान कहीं भी अनियमितता पाई जाएगी, वहां तुंरत व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे।
इसी माह दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम इंदौर आने वाली है। टीम के समक्ष बेहतर प्रदर्शन करने की निगम ने तैयारी कर ली है। निगमायुक्त लगातार सुबह से अभियान में मैदानी अमले के साथ जुट जाती है। कई क्षेत्रों का दौरा कर गंदगी व कचरा मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाती है। निगम सातवीं बार नंबर वन की पायदान पर बने रहने कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता है। अधिकारियों से भी सफाई को लेकर लगातार निगमायुक्त गंभीर बनी हुई है। सफाई कर्मियों की उपस्थिति देखने के साथ कितना काम किया, इसका भी खाका तैयार किया जा रहा रहा है। खासकर, उन क्षेत्रों में जहां कचरा व गंदगी की शिकायतें मिलती थी। बैकलाइनों को भी सुरक्षित व सुंदर रखने का जिम्मा दरोगा और सीएसआई को सौंप रखा है। निगमायुक्त क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान रहवासियों से भी सफाई को लेकर फीडबैक लेंगी, इसके पीछे मूल कारण नियमित सफाई की जानकारी लेना है। फीडबैक से यह भी ज्ञात होगा कि किस क्षेत्र में कैसी सफाई होती है। कचरा संग्रहण गाड़ियां समय पर पहुंचती है अथवा नहीं।

You might also like