अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 13 से‌ 16 अक्टूम्बर 2024 तक दीमापुर (नागालैंड) में

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ जागरूक, सजग दूर दृष्टा चिंतन मननशील सकारात्मक तथ्यों, के साथ समाज को आवश्यक दशा व दिशा से हर क्षण हरपल सचेत व सत्य जानकारी देने वाले जैन समाचार पत्र के संपादक, पत्रकार, लेखक बंधुओं का अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागालैंड शांति के दीमापुर शहर में आगामी 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक श्रमण गौरव पुरुषार्थ के पुरुषोत्तम असम सरकार द्वारा ‌घोषित राजकीय अतिथि परम पूज्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में आयोजित होने जा रहा है ! अधिवेशन की अध्यक्षता श्री शैलेन्द्र जैन एडवोकेट अलीगढ़ करेंगे।
विस्तृत जानकारी के लिए !

संपर्क करें :-
डॉ अखिल बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री ✍🏻  9929655786

You might also like